साहिबगंज : डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान जरूरी है। खाने में सभी प्रकार की सब्जी होनी चाहिए। लोग अपने घर के आसपास की जमीन पर सब्जियों की खेती कर सकते हैं। इसके लिए दीदी बाड़ी नामक योजना शुरू की गई है। इससे लोगों को काफी लाभ होगा। डीडीसी सदर प्रखंड की हाजीपुर पूर्व पंचायत में मोदी आजीविका संगठन स्वयं सहायता समूह की शोभा देवी की जमीन पर सोमवार को उक्त योजना के शुभारंभ पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दीदी बाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों में कुपोषण की समस्या को खत्म करना है। इसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जोड़ कर मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से एक डिसमिल, दो डिसमिल, तीन डिसमिल व पांच डिसमिल के आयाम में पोषण वाटिका या बाड़ी का निर्माण करना है। इसमें पौष्टिक सब्जियां एवं फल की खेती कर परिवार की पोषण की आवश्यकता को पूरा किया जाना है। साथ ही मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमित कुमार चौबे, बीपीओ साहिबगंज श्वेता, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत मिश्र, सहायक अभियंता दिवाकर मिश्र, जेएसएलपीएस बीपीएम राजीव मिश्र, रोजगार सेवक दिनेश पंडित, कनीय अभियंता पिकु कुमार, पंचायत सचिव सुशील मरांडी एवं अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ