Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस-पब्लिक के समन्वय से खत्म होगा अपराध

 

बोरियो (साहिबगंज) : पुलिस व पब्लिक के समन्वय से ही अपराध को खत्म किया जा सकता है। ग्राम प्रधान मानव तस्करी, डायन प्रथा, मॉब लिचिग, बाल विवाह, घरेलू व हिंसा पर रोक लगाने के लिए आगे आएं।


यह बातें सदर एसडीपीओ विजय आशीष कुजुर ने सोमवार को थाना परिसर में आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के लिए यहां की लड़कियों को दिल्ली, मुंबई आदि शहरों में ले जाया जाता है। इसके विरोध में ग्राम प्रधानों को एकजुट होना होगा। इस मौके पर उन्होंने ग्राम प्रधानों की समस्याएं भी सुनीं। थाना प्रभारी लव कुमार सिंह को प्रत्येक मंगलवार को थाना दिवस मनाने व जमीन संबंधी विवाद का निपटारा अंचल कार्यालय के अधिकारी की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया।



बांझी मुखिया ने बांझी में पुलिस पिकेट खोलने की मांग की। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के बीच मॉस्क का वितरण किया गया। एसडीपीओ ने ग्राम प्रधानों व मुखिया को पंछी व तौलिया देकर सम्मानित किया। मौके पर पुलिस निरीक्षक भीम प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी लव कुमार, अनि वाजिद अली, प्रवीण बेदिया, एएसआइ जितन तिग्गा, जिप सदस्य वरण किस्कू, मुखिया लुकस हांसदा, स्टीफन मुर्मू, मीना बास्की, मीरा सोरेन, सुरेश मरांडी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ