Ticker

6/recent/ticker-posts

पावर ग्रिड के लिए जमीन देखने बरहेट पहुंचे उपायुक्त



बरहेट (साहिबगंज) : प्रस्तावित पावर ग्रिड के लिए जमीन देखने के लिए सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव बरहेट पहुंचे। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के किताजोर व फूलभंगा गांव में पावर ग्रिड के लिए चिह्नित जमीन के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद उपायुक्त ने सहराजढाप गांव में जमीन देखी।


बरहेट व बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर है। बरहेट में साहिबगंज ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जाती है। यह दूरी करीब 65 किलोमीटर है। पहाड़ों के रास्ते ट्रांसमिशन लाइन गई है। इस वजह से किसी प्रकार का फॉल्ट होने पर काफी समस्या हो जाती है। कई-कई दिन तक बिजली नहीं रहती है। बरहड़वा में भी पाकुड़ व मंगलहाट से बिजली की आपूर्ति की जाती है। यह दूरी भी काफी अधिक है। इससे वहां भी परेशानी होती है। इसे देखते हुए सरकार ने बरहेट में पावर ग्रिड के निर्माण का निर्णय लिया है। यहां पावर ग्रिड का निर्माण होने से बरहेट के साथ-साथ बरहड़वा व पतना के लोगों को फायदा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ