Ticker

6/recent/ticker-posts

योजना को धरातल पर उतारें जलसहिया व मुखिया

 

तालझारी (साहिबगंज) : वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल का कनेक्शन कर हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए प्रत्येक गांव में कार्य योजना तैयार की जानी है। इस कार्य योजना को तैयार करने में जल सहिया की अहम भूमिका है। यह बातें शुक्रवार को तालझारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार ने कहीं। कहा कि जहां कहीं भी पानी टंकी की आवश्यकता होगी वहां जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी लगाया जाएगा।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड की सभी पंचायत की जल सहिया व मुखिया शामिल हुईं। बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि आम जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए जलसहिया व मुखिया को आगे बढ़कर काम करना होगा। सरकार की योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है। वे निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगी तो निश्चय ही गांव विकास की राह पर अग्रसर होगी। कार्यशाला में प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता योगेंद्र हेंब्रम, कनीय अभियंता दिलीप मंडल, एसएम विष्णु कुमार, जलसहिया स्वर्णलता किस्कू, तालामय हांसदा, सबीना खातून, सुमित्रा देवी, रीना देवी, मुखिया एलिजाबेथ किस्कू, मोनिका मुर्मू, सबीना हेंब्रम, सोनोती हांसदा, मेरी टुडू, मति बेसरा आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ