साहिबगंज : जिले के 35वें उपायुक्त के रूप में रामनिवास यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रभार ग्रहण किया। चितरंजन कुमार से प्रभार हासिल करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और जन-जन को उसका लाभ पहुंचाने के लिए वे कार्य करेंगे।
कहा कि जनता के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी लाना प्राथमिकता होगी। वे बैठक कर सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे और योजनाओं को गतिमान करने का कार्य करेंगे। कहा कि जिला उनके लिए नया है। यहां की जो भी समस्याएं होंगी उसे दूर किया जाएगा। निवर्तमान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने नए उपायुक्त रामनिवास यादव को जिले के ट्रेजरी, निबंधन मुद्रांक एवं गोपनीय शाखा का प्रभार दिया। नवनियुक्त उपायुक्त राम निवास यादव ने उपायुक्त कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। निवर्तमान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने नए उपायुक्त को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी व सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान परियोजना निदेशक आइटीडीए चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश झा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ