साहिबगंज : नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सफाई इंचार्ज शिव हरी की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों की बैठक हुई।
बैठक के पूर्व सफाईकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर शिव हरी ने कहा कि राम विलास पासवान दलितों के कद्दावर नेता थे। उनके निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है। बैठक में सफाईकर्मियों के स्थायीकरण की मांग को लेकर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर 12 से 16 अक्टूबर तक टोकन हड़ताल की जाएगी। इस दौरान शहर में सफाई का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। शिव हरी ने बताया कि सफाई कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान सरकार ने आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई। इसी वजह से हमें पुन: हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है। इस मौके पर लोकल बॉडीज इंप्लाइ फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरी मौजूद थे। इसके अलावा मंसूर अंसारी, मनोज मल्लिक, मुन्ना प्रसाद, विष्णु हरि, मनोहर रजक, मनीष हरी, दीपक, सूरज हरी, संजय, मोहन हरी, राजेश, उर्मिला, समझौता, सुमित्रा, गीता देवी, रेखा देवी, चंचला सुरेश, सरवरी, रत्ना गुप्ता, राजेश मंडल, गोविद पासवान, दीपक पासवान, अकबर अली, सोनाराम टुडू, मोहन आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ