Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष अभियान में छुटे बच्चों का करें नामांकन

 

पाकुड़ । शिक्षा विभाग की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक गुरुवार को उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपविकास आयुक्त ने नामांकन, पुस्तक वितरण, ऑनलाइन व डिजिटल क्लास की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नौ से 15 अक्टूबर तक विशेष नामांकन अभियान चलाकर छुटे बच्चों का नामांकन कराएं। स्मार्ट फोन वाले बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों को डिजिटल व ऑनलाइन क्लास के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक दिन फोन कर बच्चों से ऑनलाइन क्लास का फीड बैक लें। बच्चों को कोई समस्या है, तो उसका निदान करें। डीईओ रजनी देवी ने बताया कि अपर प्राइमरी से माध्यमिक में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है। डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। वर्चुअल बैठक में डीएसई दुर्गानंद झा, एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्रा, बीईओ, बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ