पाकुड़ : बीजीआर कंपनी के डंपरों से रास्ते में कोयला नहीं उतरे, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन की मदद करें। लोगों को इसके लिए जागरूक करें कि अवैध तरीके से वाहनों से कोयला उतारना अपराध है। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद डंपरों से कोयला उतारने का सिलसिला जारी है। अब कोयला चोरी हुई तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
यह बातें एसपी मणिलाल मंडल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में कही।
एसपी ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोयला उतारा जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को जेल भेजा जाएगा। कहा कि अमड़ापाड़ा से लेकर पाकुड़ तक के ग्रामीणों को चेतावनी दी जा चुकी है। 90 फीसद कोयला चोरी पर अंकुश लग चुका है। शत-प्रतिशत कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर बीजीआर कंपनी के अनिल रेड्डी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मुखिया, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ