कोटालपोखर : बिहार विधानसभा चुनाव व त्योहार के मद्देनजर गुरुवार रात कोटालपोखर थाना पुलिस ने जीवनपुर गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। इस दौरान जावा व भट्टी को नष्ट कर दिया।
थाना प्रभारी रामहरिश निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जीवनपुर मे अवैध तरीके से शराब बनाकर बेची जा रही है। इसके बाद छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है। इस संबंध में जीवनपुर निवासी अंजली देवी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रिसौड़ आदिवासी टोला के राजेश उरांव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजेश उरांव के यहां से 70 लीटर देसी महुआ की शराब बरामद की गई है। रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खैरबानी के राजेंद्र मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके यहां से 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। बरहड़वा प्रक्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब के धंधा करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।
मिर्जाचौकी के होटल से 30 लीटर शराब जब्त:-
मंडरो : गुरुवार की रात उत्पाद विभाग के निरीक्षक रंजन तिवारी ने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नीमगाछी स्थित एक होटल में छापेमारी की। वहां से 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। होटल संचालक के भाई गौरव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। रंजन तिवारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। नीमगाछी में सूचना पर होटल में अवैध तरीके से महुआ शराब का कारोबार पकड़ा गया। छापेमारी कर होटल संचालक के भाई को गिरफ्तार कर साहिबगंज लाया गया है। कोरोना जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ