Ticker

6/recent/ticker-posts

संवरेंगे सरकारी भवन, सड़कें होंगी चकाचक

 

पाकुड़ : सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई जिसमें 61 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसमें सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार, पेवर्स ब्लॉक सड़क, पेयजल, स्वच्छता तथा एक से दूसरे पंचायत को जोड़ने वाली कई योजना और पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है।

पंचायत समिति में बीडीओ शफीक आलम ने बीईईओ से कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना देकर मध्याह्न भोजन योजना का चावल बच्चों के बीच वितरण करें। इसके पूर्व बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने कोविड-19 कोरोना काल में मध्याह्न भोजन योजना का चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बीईईओ को चावल वितरण में गड़बड़ी की समीक्षा कर संज्ञान में लेने को कहा गया। प्रखंड आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि को कहा गया कि प्रत्येक दिन कितना अनाज आता है और कितना वितरण किया जाता है, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रीन राशन कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि इससे कोई भी गरीब-असहाय व एकल परिवार वंचित नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोरोना को लेकर विटामिन ए की गोली बांटी जा रही है। मौके पर प्रमुख डोली मालतो, जेएसएस अशोक कुमार, एलइओ ज्योतिका सोरेन सहित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ