Ticker

6/recent/ticker-posts

अशुद्ध जल से होगी गंभीर बीमारियां


 पाकुड़ : जल जीवन अभियान को लेकर सोमवार को पेयजल व स्वच्छता समिति की ओर से जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामसभा हुई। सदर प्रखंड की नवीनगर पंचायत में हुई ग्रामसभा में जिला समन्वयक राकेश रोशन के ग्रामसभा के मध्यम से ग्रामीणों को ग्राम कार्य योजना की जानकारी दी। उन्हें बताया कि शरीर में होने वाली कई बीमारी का कारण दूषित पानी का सेवन होता है।

योजना के सफल संचालन को लेकर ग्रामीणों से प्रपत्र भी भराया गया। समन्वयक ने ग्रामीणों को जल ही जीवन के महत्व को बताते हुए शुद्ध जल और दूषित जल पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शुद्ध पानी के सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूषित जल के सेवन से कई तरह की बीमारी होती है।

उन्होंने सरकार की योजना 2024 तक हर घर में शुद्ध जल पाइप लाइन के द्वारा पहुंचना है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी। साथ ही घरेलू नल कनेक्शन की भी जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने सामाजिक मानचित्र बना कर सभी जरूरतों को दर्शाया। मौके पर ग्राम प्रधान, जल सहिया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ