पाकुड़ : गोदाम से डीलरों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है। डीलरों को तौल कर सही मात्रा में खाद्यान्न सामग्री वितरण करने की मांग हमेशा से उठती रही है, परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार को शहर के लड्डू बाबू आमबागान में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने यह बात कही।
बैठक में कोरोना काल में लाभुकों के बीच वितरित किए गए खाद्यान्न पर डीलरो को प्रोत्साहन राशि की मांग के बारे में भी चर्चा किया गया ।
उन्होंने बताया कि फरसा गांव के डीलर मानिक रविदास का पुत्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसके इलाज के लिए पाकुड़ एसोसिएशन की ओर से 5300 रुपये की मदद की जाएगी। डीलरों के मुसीबत के समय एसोसिएशन खुलकर साथ देगी। उन्होंने बताया कि डीलरों के अप्रैल से सितंबर तक के कमीशन के लिए अपने आवंटन के अनुसार वाउचर जमा किया जाएगा।
बैठक संपन्न होने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक प्रकट किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सपन कुमार प्रमाणिक, वक़ार आजम, एइनुल हक, जाकिर हुसैन, बादान शेख, नूर आलम, बेली बीबी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ