महेशपुर (पाकुड़) : जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर रविवार को कांसादिग्घी गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे। अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल, थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, एएसआइ सुरेश प्रसाद, प्रशिक्षु पुअनि पुनीत गौतम दलबल के साथ कांसादिग्घी गांव पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा।
पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। जानकारी दी गई कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। आश्वासन के बाद दोपहर करीब 12 बजे सड़क जाम हटा। ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से शिकायत किया है कि बालू लदे ट्रकों के चलने से गांव की सड़क जर्जर हो गई है। सीओ ने ग्रामीणों की समस्या सुन शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।
सीओ ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया था। बालू लदे ट्रैक्टर भी गांव होकर गुजरते हैं। सुबह आठ बजे से ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया था। काफी समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। सीओ ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। उपायुक्त के अनुशंसा होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। --------------------
ग्रामीणों ने पकड़ा बालू लदा ट्रैक्टर
जर्जर सड़क होकर बालू लेकर जा रहे नौ ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। अंचलाधिकारी ने सभी ट्रैक्टरों को महेशपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। सीओ ने बताया कि ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है। जब्त ट्रैक्टरों की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ