साहिबगंज : दुर्गा पूजा के दौरान इस साल रंग-बिरंगी लाइट नहीं दिखेगी। इससे लाइट के धंधे से जुड़े लगे लोग मायूस है। इस बार बड़ा पंडाल भी नहीं बनेगा। दरअसल, कोरोना की वजह से राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने विशेष गाइडलाइन तैयार की है। इसका पालन सभी पूजा पंडालों में किया जा रहा है। सभी मंदिर परिसर में ही रोशनी की व्यवस्था होगी। हर वर्ष मंदिर परिसर के अलावा सड़क किनारे भी रंग बिरंगी लाइट लगाई जाती थी। लाइट का कारोबार करने वाले को अनुमान था कि दुर्गा पूजा में अच्छी कमाई होगी, लेकिन उन्हें इस बार निराश होना पड़ा। लाइट का कारोबार करने वाले का कहना है कि पिछले साल दुर्गा पूजा में अच्छी कमाई हुई थी। इस बार कोरोना के चलते कारोबार पूरी तरह से ठप है। लगन के समय में भी कोई काम नहीं हो पाया।
------
जब से कोरोना वायरस फैला है तब से कारोबार बंद हो गया है। उम्मीद थी कि दुर्गा पूजा में अच्छा काम मिलेगा, लेकिन इस बार मात्र 10 हजार का काम मिला है। यह नाकाफी है। घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
हिरेन दा, रिफ्यूजी कॉलोनी, साहिबगंज
---------
दुर्गा पूजा में कारोबार पूरी तरह से ठप है। किसी भी तरह का बड़ा पंडाल नहीं बन रहा है। जब पंडाल ही नहीं बन रहा है तो लाइट की व्यवस्था कहां होगी। केवल मंदिर में लाइट लगाने का काम मिला है।
बबलू कुमार, चौक बाजार, साहिबगंज
-----------
पिछले साल दुर्गापूजा में 60 हजार का लाइट लगाने का काम मिला था। इस बार कोरोना के चलते मात्र 15 हजार का छोटा-मोटा काम मिला है। काम नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। दुर्गा पूजा फीकी रहेगी।
मोहम्मद मुस्ताक आलम, कुलीपाड़ा, साहिबगंज
------------
पिछले सात माह से कारोबार ठप है। पूजा में भी लाइट लगाने का काम नहीं मिला। पिछले साल 70 हजार का काम मिला था। इस बार काम ही नहीं मिला। ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
सुनील कुमार, दहला, साहिबगंज
0 टिप्पणियाँ