Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिक से अधिक छात्रों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ें

 


पाकुड़ : उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के अधिक से अधिक छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ें। वे अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि डीजी साथ के जरिये कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई के लिए छात्रों को कंटेंट साझा करें। उन्होंने प्रखंड वार जुड़े छात्रों-शिक्षकों की संख्या की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने प्रत्येक शिक्षक को अपने आसपास के 50 छात्रों को वाट्सएप समूह से जोड़ने व उन्हें नियमित पठन-पाठन का विषयवस्तु साझा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने पठन-पाठन पर आधारित साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में जिले के छात्रों की प्रतिभागिता की भी प्रखंडवार जानकारी ली। इसमें संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। बीईईओ व अन्य अधिकारियों को प्रदर्शन में अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शनिवार-रविवार को होने वाले क्विज प्रतियोगिता को लेकर सभी बीईईओ को अलग-अलग लक्ष्य दिया। कहा कि 38 हजार छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हो यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां ऑनलाइन क्लासेस या बच्चों की उपस्थिति कम है वहां डीजी साथ का प्रचार-प्रसार करें। वर्तमान में जरूरतों के हिसाब से डिजिटल लर्निग को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई जारी रख सके। इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यालयों को जोन वार चिह्नित करने एवं हाई स्कूलों को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड करने के लिए चिह्नित करने के संबंध में की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, डीएसई दुर्गानंद झा समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ