Ticker

6/recent/ticker-posts

जांच की रफ्तार बढ़ी, घट गई संक्रमण की दर

 

साहिबगंज : जिले में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जांच की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन संक्रमण की दर घट गई है। वर्तमान में जिले में संक्रमण की दर 1.83 फीसद है। पिछले माह के अंतिम सप्ताह में यह 2.36 फीसद थी। वर्तमान में सदर व बरहेट प्रखंड में संक्रमण की दर सर्वाधिक है। सदर प्रखंड में 2.98 फीसद लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। बरहेट में 2.62 फीसद। बरहेट में सितंबर के अंतिम सप्ताह में संक्रमण की दर 3.45 फीसद तो सदर प्रखंड में 3.44 फीसद थी। पिछले माह तक केवल सदर प्रखंड में ही टीपीएम (टेस्ट प्रति मिलियन) संतोषजनक था। अब सदर प्रखंड के साथ-साथ तालझारी, बोरियो व मंडरो की स्थिति में भी सुधार हुआ है। वैसे जिला अब भी राज्य व राष्ट्रीय टीपीएम से पीछे है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति दस लाख में 61961 लोगों की जांच हो रही है तो राज्य में यह आंकड़ा 66463 है। जिले में अब भी प्रति दस लाख में 59555 लोगों की जांच हो रही है।


पांच हजार से अधिक सैंपल पेंडिग : राज्य में कई जगह आरटीपीसीआर लैब स्थापित हो चुका है। बावजूद जिले के करीब पांच हजार सैंपल धनबाद व दुमका में पेंडिग पड़े हैं। कोरोना के शुरुआती दिनों में सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जाता था। रिपोर्ट आने में 15 दिन से भी अधिक समय लग जाता था। बाद में धनबाद में लैब की स्थापना हुई तो सैंपल वहां भेजा जाने लगा। पिछले माह दुमका में भी जांच की सुविधा शुरू हुई। इसके बाद अब सैंपल को धनबाद व दुमका जांच के लिए भेजा जा रहा है। शुक्रवार की रात तक दुमका व धनबाद में कुल 5092 सैंपलों की जांच लंबित थी। अब 75 फीसद से ज्यादा जांच रैपिड एटीजेन किट से ही हो रही है।


-----


जिले की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जांच की रफ्तार भी बढ़ी है। संक्रमण की दर भी घट गई है। जिले के टीपीएम को राज्य के बराबर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जांच में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।


डॉ. डीएन सिंह, सिविल सर्जन, साहिबगंज


प्रखंडवार जांच व संक्रमण की दर


प्रखंड कुल जांच टीपीएम संक्रमण दर


बरहड़वा 7403 33650 1.73 फीसद


बरहेट 7737 48356 2.62 फीसद


बोरियो व मंडरो 16519 75086 1.25 फीसद


पतना 6271 62710 1.05 फीसद


राजमहल व उधवा 15670 37310 1.09 फीसद


तालझारी 6360 70667 1.45 फीसद


सदर व ग्रामीण 18652 93260 2.98 फीसद


कुल 78612 59555 1.83 फीसद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ