पाकुड़ : प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभुक को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाएं। इसका आवेदन जनरेट करने में अंचलाधिकारी तेजी लाएं। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय में अंचलाधिकारियों से ऑनलाइन बैठक में कही।
उन्होंने अंचलाधिकारियों से केसीसी स्वीकृत किसानों, बैंकों को दिए गए आवेदनों की संख्या व केसीसी कार्ड की स्वीकृति की जानकारी ली। अमड़ापाड़ा व महेशपुर के सीओ ने स्थानीय बैंक से संबंधित समस्या को रखा। उपायुक्त ने लीड बैंक के मैनेजर को समस्या के निदान का निर्देश दिया। कहा कि इस तरह की समस्या क्षेत्र में उत्पन्न नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र कुमार समेत वीडियो संवाद में जिले के सभी अंचलाधिकारी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ