Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवों में तैयार होगी जलापूर्ति की योजना

 

हिरणपुर/ महेशपुर (पाकुड़) : अब जलापूर्ति व स्वच्छता की योजना ग्रामीण ग्रामसभा में तैयार करेंगे। स्वच्छता अभियान में जल सहिया की भूमिका अहम होगी।यह बातें शुक्रवार को बीडीओ अमेश कुमार स्वासी ने कही। मौके था जिला जल व स्वच्छता विभाग की ओर से प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन को लेकर कार्यशाला का।


बीडीओ ने कहा कि कार्यशाला में जल सहिया को प्रपत्र भरने व घरेलू नल कनेक्शन के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर जल सहिया के अलावा सभी पंचायतों के मुखिया थे।



वहीं महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में भी मुखिया व जल सहिया को जल जीवन मिशन की जानकारी दी गई। बीडीओ उमेश मंडल ने कहा कि सभी पंचायतों के घरों में नल से पानी पहुंचाने की योजना है। ग्रामसभा के दौरान पंचायत के गांव में पेयजल सुविधा विकसित करने के लिए सभी गांव में कार्य योजना बनाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ