उधवा । राधानगर पुलिस ने छापेमारी कर कटहलबाड़ी मोड़ से गुरुवार को बरहड़वा के युवक प्रदीप साहा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार बंडल लॉटरी टिकट के साथ 77,400 रुपया नकद भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में राधानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। राजमहल एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरहड़वा थाना क्षेत्र का एक युवक सिरासिन के रास्ते राधानगर होकर कटहलबाड़ी मोड़ पर लॉटरी का टिकट बेचने आ रहा है। सूचना मिलने के बाद त्वरित कटहलबाड़ी मोड़ पर वाहन जांच के लिए टीम लगी थी। चेकिग के दौरान वाहन संख्या जेएच 18 एच 9892 को जब पुलिस ने रोका तो चालक उसे घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद जांच की गई तो उसमें से चार बंडल लॉटरी टिकट मिला और पॉकेट से 77,400 रुपया भी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वो बरहड़वा के हाटपाड़ा का रहने वाला है। लंबे समय से लॉटरी का टिकट बेचने का काम करता है। गुरुवार को भी कुछ लोगों को टिकट दिया था। उसके बदले में 77400 रुपये मिले थे। मौके पर राजमहल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राम सागर तिवारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार सिंह, प्रणीत पटेल, सहायक अवर निरीक्षक पाकेश कुमार मंडल तथा आरक्षी रंजीत कुमार मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ