हिरणपुर(पाकुड़) । प्रखंड के बागशीशा में जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण का थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। प्रस्तावित स्थल पर भवन निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर बुधवार को बागशीशा के दर्जनों महिला-पुरुष विधायक दिनेश मरांडी व पूर्व मंत्री साइमन मरांडी से मिले। उन्हें मांगों को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण सोना पावरिया, सुशील मुर्मू, मंगल हांसदा, नटवा मुर्मू, फ्रांसिस मुर्मू आदि ने बताया कि गांव के डुमरी में करीब 42 एकड़ पतित जमीन है। यहां मवेशियों को चराते आ रहे हैं। अब नवोदय विद्यालय के भवन का निर्माण हो रहा है। इसकी जानकारी पहले ग्रामीणों को नहीं दी गई। किसी प्रकार की ग्रामसभा नहीं कराई गई। फर्जी ढंग से डिग्री कॉलेज बनाने की बात कह कर हस्ताक्षर कराकर ग्रामसभा को अंजाम दिया गया। इसमें ग्रामप्रधान की मिलीभगत है। यह हमारे गांव की जमीन को हड़पने का प्रयास है। मंगलवार को सांसद विजय हांसदा व जिले के आला अधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया गया। इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की, जिसे अनसुना कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ