पाकुड़ । जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय अंबाडीह में झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद ने बुधवार की देर शाम को जागरूकता के लिए सभा की। अध्यक्षता ग्राम प्रधान लिखन किस्कू ने की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गांव की समस्या और शिकायत एक रजिस्टर में दर्ज होगी। बाद में इसका निराकरण किया जाएगा।
परिषद के प्रमुख सह राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान के अलावा गुड़ित, नायकी, जोगमांझी और प्रामाणिक को अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए एक-एक रजिस्टर दिया गया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ग्रामीणों को मानवाधिकार का हनन करने वाले व्यक्ति को रोकना होगा। अपने अधिकार के बारे में जानना होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक मंटू मुर्मू, विजय हेम्ब्रम, पतरास हांसदा, जाकिर हुसैन, ग्रबियल मुर्मू, लिखन किस्कू, योगेंद्र नाथ टुडू, शत्रुध्न शर्मा, रीता पासवान, तेरेसा टी सोरेन, संतोष मरांडी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ