Ticker

6/recent/ticker-posts

नेत्र मरीजों को ढूंढेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

 

महेशपुर (पाकुड़) । विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र संबंधित रोगियों के लिए खोज पखवाड़ा का शुभारंभ डॉ. रवींद्र नाथ ने किया। उन्होंने मरीजों को नेत्र से संबंधित बीमारी से बचाव की जानकारी दी। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान नेत्र दोष वाले मरीजों को ढूंढा जाएगा।


विश्व दृष्टि दिवस धुंधली दृष्टि, अंधापन के साथ-साथ दृष्टि संबंधित समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। डॉ. रवींद्रनाथ ने बताया कि भोजन में अधिक-से-अधिक हरी सब्जियां, पीला और लाल फल को शामिल करें। अपनी आंखों की रक्षा के लिए पैराबैंगनी किरण से बचाव के लिए धूप में चश्मे का उपयोग करें। स्वच्छता का ध्यान रखें। अपनी आंखों को रगड़ने व आंखों को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लें। नियमित नेत्र जांच कराएं। इस मौके पर डॉ. विकास कुमार, डॉ. अंजनी कुमार भगत, शैलेश कुमार, राजेश रंजन, शौकत अली, आनंद राज आर्या, ज्योतिष कुमार, अजय कुमार, सीएचओ रायमनी किबो, स्वीटी टेरेसा सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ