पाकुड़ : मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बाहिरग्राम रेलवे फाटक पर बीते शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान गेटमैन सुखदेव मंडल के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है। इधर घायल गेटमैन का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद बाहिरग्राम रेलवे फाटक में ड्यूटी देने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल है। मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में गुप्तचर को लगाया है। आरपीएफ ने भी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी बदमाशों का पता नहीं चलने से पुलिस व आरपीएफ के कार्यों पर सवाल खड़ा हो रहा है। बदमाशों का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। मालपहाड़ी ओपी पुलिस का कहना है कि बदमाशों का पता शीघ्र ही चल जाएगा। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।
इधर, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी भी बदमाशों का पता लगाने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। मालूम हो कि बीते शनिवार की देर रात नशे में धुत तीन बदमाशों ने गेटमैन सुखदेव मंडल के साथ जमकर मारपीट की थी। बदमाशों ने गेटमैन पर जबरन गेट खोलने का दबाव बनाया था। गेट नहीं खोलने के कारण बदमाशों ने गेटमैन को लहुलुहान कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों झिकरहाटी की ओर भाग गए थे। ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है, शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
एसपी से मिले इआरएमयू के पदाधिकारी
गेटमैन सुखदेव मंडल की पिटाई मामले को लेकर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। पदाधिकारियों ने एसपी से रेल कर्मियों की सुरक्षा की गुहार लगाई। मांगपत्र में यूनियन नेताओं ने कहा है कि 9 अक्टूबर को बाहिरग्राम रेलवे फाटक में ड्यूटी के दौरान गेटमैन सुखदेव मंडल के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। मालपहाड़ी ओपी में मामला भी दर्ज किया गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि रेलकर्मी पूरी निष्ठा एवं समर्पण के कार्य करते हैं। असमाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है। इससे रेलवे कर्मी काफी भयभीत है। एसपी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पाकुड़ शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे की अगुवाई में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय ओझा सहित पिटू लाल पटेल, कलीम अंसारी, विक्टर जेम्स भी एसपी से मुलाकात की।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानेदार को निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।
मणिलाल मंडल, पुलिस अधीक्षक
पाकुड़।
0 टिप्पणियाँ