तीनपहाड़ । संत जॉन वर्कमन्स इंटर कॉलेज मुंडली में 11वीं कक्षा में नामांकन की मांग को लेकर गुरुवार को तीनपहाड़ क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना दिया। नामांकन बंद होने से आस लगाए बैठे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में रोष है।
तीनपहाड़ क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति व कॉलेज प्रबंध समिति के बीच नामांकन को लेकर कई दौर की वार्ता हुई पर कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद समिति ने कॉलेज परिसर में धरना दिया। जानकारी मिलने पर राजमहल एसडीपीओ अरबिद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और धरना समाप्त करने की अपील की। लोगों ने लिखित आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त करने की बात कही। राजमहल एसडीपीओ ने कॉलेज प्रबंधन से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। प्रबंधन ने अगले सत्र से नामांकन लेने की बात कही। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।
बता दें कि मुंडली कॉलेज में सितंबर माह में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट और कॉलेज में भी तोड़फोड़ की गई थी। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन एवं संघर्ष समिति के सदस्यों व अभिभावकों के बीच बैठक भी हुई। इसमें विवाद उत्पन्न करने वाले युवकों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई। इसके बाद मामला शांत हो गया। घटना के बाद नामांकन बंद कर दिया गया। उधर, जैक अध्यक्ष अरविद प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें नामांकन बंद होने की जानकारी नहीं है। छात्रों के बीच मारपीट की घटना के बाद कॉलेज में नामांकन बंद नहीं करना चाहिए। लगातार नामांकन बंद रहने से जैक द्वारा कॉलेज का निबंधन समाप्त कर दिया जाएगा। धरना देने वालों में रणधीर सिंह, अनिल सरकार, डीएन सिंह, श्रीकांत मंडल, मो नईम, सत्यनारायण यादव, नाजिम लड्डू, मुर्शिद रजा, अकील हसन, तेजनारायण सहित, चंदन सिंह आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ