Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएनसीयू को दूसरी जगह शिफ्ट करने के विरोध में आज धरना

  


राजमहल : नगर के भाजपा कार्यकर्ता अनुमंडलीय अस्पताल, राजमहल से एसएनसीयू को सदर अस्पताल शिफ्ट करने के विरोध में शनिवार को धरना देंगे।

शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष उमाकांत मंडल की अगुआई में भाजपाइयों ने इससे संबंधित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित को सौंपा।

एसडीओ को बताया कि अनुमंडल में राजमहल व उधवा काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसे देखते हुए सूबे की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट का उद्घाटन किया था। इसके बनने से गरीब व मध्यम तबके के लोगों को काफी सुविधा होती थी, लेकिन कोविड संक्रमण और उक्त अस्पताल को विशेष कोविड अस्पताल का दर्जा देने के बाद फरवरी के अंत से उक्त यूनिट में कार्य बंद था। अब स्वास्थ्य विभाग कोविड के बहाने उक्त शिशु केयर यूनिट को सदर अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। कहा कि अब राजमहल में मात्र दो-तीन कोविड मरीज हैं। ऐसे में अनुमंडल अस्पताल राजमहल को विशेष कोविड अस्पताल के दर्जे से भी मुक्त करते हुए इसे पुन: मात्र अनुमंडलीय अस्पताल के रूप में ही संचालित किया जाए, जिससे क्षेत्र की जनता को पुन: बेहतर सुविधा मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ