पाकुड़ । सेवा बरकरार रखने की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हाई स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार की देर शाम न्याय पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम से निकलकर सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार को अपने पक्ष में रखते हुए न्याय की गुहार लगाई। संघ के अध्यक्ष कौसर कबीर, सचिव नमिता त्रिवेदी ने सरकार से नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा यथावत रखने की गुहार लगाई।
कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति को यथावत रखने के लिए सरकार जल्द सुप्रीम कोर्ट जाए। संघ के संयुक्त सचिव विजय कुमार भंडारी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति एक प्रक्रिया के तहत हुई है। लगभग 21 माह तक कार्य किया। अचानक हाई कोर्ट के एक फैसले पर सभी शिक्षक अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं।
शिक्षक राजू नंदन साहा ने कहा कि सरकार नवनियुक्त शिक्षकों को बचा ले, और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाए। इस मौके पर नित्यगोपाल घोष, हिरोशील हांसदा, संजीव घोष कुणाल कश्यप,विजय राय, रमेश हेम्ब्रम, अनंता मुर्मू, सुमेश, राजेन्द्र मरांडी, अरविद अखिलेश हेम्ब्रम, विजय मुर्मू , मोतीलाल मुर्मू, आलोक कुमार साह, नवनीत हेम्ब्रम, आलोक कुमार, अमित ठाकुर, ऋषि राज चटर्जी, मंजू मुर्मू, सजल दास, रूपेश कुमार, नसीम दफादार, आलमगीर आलम शेख, ज्योत्सना, रूबी, सतरूपा, सबिता भगत, प्रियंका मंडल, ज्योति पांडेय, फजल अंसारी आदि शिक्षक शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ