पाकुड़ : दुर्गापूजा को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री की जांच की। उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए मोबाइल फूड टेस्टिग लैब में ऑन द स्पॉट खोया, मिठाई आदि की जांच की गई।
कई खाद्य सामग्री के सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद जांच प्रयोगशाला रांची भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दुकानों में मिलावटी समान बेचने वाले दुकानदारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
हिरणपुर : जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने शुक्रवार को बाजार स्थित कई दुकानों में औचक छापेमारी की। मिठाई दुकानों से खाद्य सामग्रियों का सैंपल संग्रह किया। राजकुमार साहा की दुकान में छापेमारी कर गुटखा भी बरामद किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बंगाल स्वीट्स, श्यामल दास, दिलीप आर्य की मिठाई दुकान से खाद्य सामग्रियों का सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गुटखा पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसे दुकानों में बेचा जा रहा था। ऐसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा। मिठाई का सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ