Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्ण रूप से डिजिटल हो चुका पोस्ट ऑफिस

 


साहिबगंज : महाविद्यालय परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार को विश्व पोस्ट ऑफिस दिवस मनाया गया। उप प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस की ओर से अब कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


पोस्ट ऑफिस की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, डाक जीवन बीमा योजना चलाई जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत डोर टू डोर आम जनों तक पैसे उपलब्ध कराया जाता है। ईपीएस के माध्यम से बैंकों में स्थित अकाउंट की राशि का भुगतान डाकघर द्वारा किया जाता है। रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर की व्यवस्था भी की जा रही है। पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार सुधार केंद्र एवं सीएससी योजना के तहत ब्लॉक के अंतर्गत होने वाले सर्टिफिकेट जैसे जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र यह सब आप डाकघरों के माध्यम से बना सकेंगे। बिजली बिल भी डाकघर में जमा होगा। पोस्ट ऑफिस पूर्ण रूप से डिजिटल हो चुका है। कोरोना काल संकट में डाकर्मियों ने आमजनों तक सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह, ग्रामीण डाक सेवक अध्यक्ष संथाल परगना प्रमंडल रमेश चंद्र पांडे, अभिकर्ता श्रवण कुमार मोदी, गौर रंजन, हजरा नंद, किशोर दास, सरस्वती घोष उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ