हिरणपुर (पाकुड़): झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से सोमवार को प्रखंड के घाघरजनी गांव में जनसुनवाई हुई। अंचल क्षेत्र के बेलपहाड़ी और सुराइडीह मौजा में 18 एकड़ जमीन पर खनन पट्टा को स्वीकृति देने के लिए कार्यक्रम हुआ।
ग्रामीणों और रैयतों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने कहा कि रैयतों के साथ हुए समझौता पर यदि कोई लीज धारक अमल नहीं कर रहा है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। रैयतों की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। खनन क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण करने का काम संबंधित क्षेत्र के लीज धारक की होगी। उन्हें इस काम को प्राथमिकता के साथ पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि लीज के लिए जमीन देने के पूर्व रैयत व प्रोपराइटर के बीच जो भी राशि तय होती है अगर उसमें कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना भी लिखित रूप से प्रशासन को दें।
मौके पर मौजूद प्रदूषण नियंत्रण समिति रांची के मिथिलेश झा व दुमका के क्षेत्रीय पदाधिकारी कमलाकांत पाठक ने भी रैयतों को संबोधित किया। उन्हें बोर्ड के प्रावधानों की जानकारी दी।
इसके पूर्व ग्रामीणों ने जनसुनवाई में मांग करते हुए कहा कि पत्थर खनन के दौरान निकटवर्ती क्षेत्र में नियमित रूप से पानी का छिड़काव, नहर की सफाई, हैंडपंप शेड, पौधरोपण का काम होना चाहिए। जिससे कि क्षेत्र में प्रदूषण नहीं फैले। इस मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने बताया कि बुधवार को बेलपहाड़ी गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ